Why is Orry so famous: ओरी इतना प्रसिद्ध क्यों है
बॉलीवुड के अलावा अगर कोई शख्स फिल्मों में न होकर भी फिल्मी सितारों से भी ज्यादा पॉपुलर हो जाए और हर जगह सेंटर आफ अट्रैक्शन बन जाए तो आप क्या कहेंगे | लेकिन ऐसे ही शख्स है जिनका नाम ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामानी है | आखिर कौन है यह शख्स जिसको बॉलीवुड की कई पार्टियों में, और कई जन्मदिन पार्टियों में, और कई आउटिंग्स पर देखा जाता है | Why is Orry so famous ओरी इतना प्रसिद्ध क्यों है
आप सब ये जानना चाहते होंगे कि ओरहान अवत्रामानी कौन है | ओरहान के बारे में बात करें तो ओरहान एक सोशलइट फ्रॉम मुंबई हैं। उसके एजुकेशनल बैकग्राउंड की बात करें तो ओरहान सारा अली खान के साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क में पढ़ चुका है। इसके अलावा ओरहान ने अपनी बैचलर्स की डिग्री फाइन आर्ट्स और कम्यूनिकेशन डिजाइन में न्यूयॉर्क पार्सल स्कूल से ली है। आपको यह भी बताते चलें कि ओरहान सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि बहुत सारी इंटरनेशनल सिलेब्रिटीज के साथ भी कनेक्शन्स है |
और इन सेलिब्रिटीज़ में काइली जेनर आनेहथ्वे । और रिऐलिटी टीवी फैमिली द कोटेशन्स के साथ भी उनके बहुत अच्छे कनेक्शन है। और ओरहान की बात करें तो उनको बहुत सारे लोग ऐक्टिविस्ट्स कहते हैं | कि वो एक सोशल एक्टिविस्ट है। लेकिन ओरहान ये खुद कह चूके हैं कि वो कोई प्रॉपर सोशल एक्टिविस्ट नहीं है क्योंकि एक दफा वो काफी बोर हो रहे थे तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर चार दिनों के लिए ऐक्टिविस्ट्स लिख दिया।
कुछ काम ऐसे कर किये जिसमें कुछ बीच क्लीनअप कर लिया और मुझे एक्टिविस्ट के तौर पर जाने लगा। लेकिन मैं एक्टिविस्ट बिल्कुल भी नहीं हूँ। ओरहान की बात करें तो ओरहान मीडिया में सबसे ज्यादा तब हाइलाइट हुए जब वो जाह्नवी कपूर के साथ डेटिंग रूमर्स में सामने आए और बताया जा रहा था कि जाह्नवी और ओरहान एक दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं। (Why is Orry so famous) लेकिन ये बात कभी कन्फर्म ना हो चुकी और अब ये बात खत्म हो चुकी है कि ओरहान और जाह्नवी डेट नहीं कर रहे क्योंकि जाह्नवी इस समय किसी और को डेट कर रही है |
ओरहान के बारे में सब ये भी जानना चाहते हैं कि ओरहान करते क्या हैं और कोई 925 जॉब नहीं करते और कोई ऐसी भी जॉब नहीं हैं जो इनके बारे में बताया जाए। लेकिन ओरहान के प्रोफेशन्स के बारे में बात करें तो वो सिंगर भी हैं। सॉन्ग राइटर भी है, फैशन डिज़ाइनर भी हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर हैं, फैशन स्टाइलिस्ट हैं, एग्ज़ैक्ट असिस्टेंट हैं, और एक आर्ट क्यूरेटर है।
why is orry so famous in hindi
साथ साथ ओरहान के बारे में एक और बात आपको बताते चले गए। वो रिलायंस कंपनी में काम करते थे और वहाँ पर उन्होंने 2017 में अपनी जॉब स्टार्ट की थी। आसा प्रोजेक्ट मैनेजर और वहाँ से वो अंबानी फैमिली के साथ भी बहुत अच्छा रिलेशनशिप शेयर करते हैं | और रीसेंट्ली मेट गाला पर ईशा अंबानी के साथ भी ओरहान को देखा गया। ओरहान सबके दोस्त है, ओरहान दोस्तों के दोस्त है |
और हम सब जानते हैं कि जो दोस्त का दोस्त होता है वो हर जगह दिखाई देता है ओरहान खुद ये बता चूके हैं कि वो हर जगह क्यों दिखाई देते हैं तो उनका कहना था कि वो सबके साथ दोस्त है और सब उनके क्लास फेलोस है। कोई उनके एज फेलोस है तो उनको सबके साथ दोस्ती करना अच्छा लगता है | और वह अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट करते हैं, जिसे मीडिया पर फैला दिया जाता है।
ओरहान कोई इतनी बड़ी सिलेब्रिटी को इतना बड़ा नाम नहीं है लेकिन वो दोस्तों के दोस्त है। वो हर पार्टी में कहीं ना कहीं मौजूद जरूर होते हैं। इसलिए ओरहान के बारे में हम सब जानने लगे हैं ओरहान हम सब यह जानना चाहते थे कि ओरहान कौन हैं | तो हमें जितना भी ओरहान के बारे में पता था, हम आपके साथ शेयर कर चूके हैं।
फिल्मी सितारों की और खासकर जितने भी स्टार किड्स है उनकी पोस्ट और रेल में ओरी छाए रहते हैं | और इसीलिए उनकी हर तरफ चर्चा बनी रहती है | यदि आप गूगल खंगालेंगे तो आपको गूगल पर इनके बारे में इतनी खबरें मिल जाएगी जितनी स्टार किड्स की भी ना हो | अभी हाल ही में करण जौहर ने जब अपने शो में ओरी के बारे में अनन्य पांडे से और सारा अली खान से एक सवाल पूछा था |
तो दोनों हंसने लगे हालांकि ओरी के बारे में वह ज्यादा तो नहीं बता पाए सिर्फ इतना ही बता पाए कि वह एक फनी इंसान है, और बहुत अच्छे इंसान है, उनका ड्रेसिंग सेंस कमल का है | इसी के साथ ही करण जौहर ने यह भी सवाल पूछा कि आखिर ओरी करते क्या है | तब अनन्या ने कहा कि वह अपने ऊपर काम करते हैं | या सुनकर करण जौहर अनन्या और सारा अली खान पर हंस पड़े |
ओरी ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि वह अपने ऊपर काम करते हैं | यानी कि अपनी विल पावर और अपनी पर्सनालिटी को इंप्रूव करने के लिए वह कई चीज करते हैं | लिहाजा लोगों के लिए मिस्ट्री है कि ओरी क्या करते हैं |
Why is Orry so famous, and what does it do
आपको बता देते हैं कि ओरी क्या करते हैं | ओरी मुकेश अंबानी के फैशन ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं | उनके स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर है | कई इंटरनेशनल ब्रांड को वह इंडिया में लीड करते हैं | और उनकी कोलैबोरेशन के लिए काम भी करते हैं |
यानी आप कह सकते हैं की खुद एक बड़े बिजनेसमैन के बेटे हैं ओरी लेकिन मुकेश अंबानी के लिए भी वह काम करते हैं | यही वजह है कि नीता अंबानी, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट से लेकर बॉलीवुड का कोई स्टारकिड कोई ऐसा स्टार नहीं है जो ओरी के बिना पार्टी में दिखता हो ओरी हर पार्टी की जान है |
साथ में यह भी कहा जाता है कि ओरी स्वभाव से बहुत अच्छे, विनम्र और दोस्ताना किस्म के इंसान है | और यह भी वजह हो सकती है कि वह हर दिल के अजीज हैं | शादी में आप यह भी कह सकते हैं कि वह बॉलीवुड के जगत मित्र हैं | ऑल टाइम फ्रेंड है | यह भी वजह हो सकती है कि जितना बॉलीवुड के सितारे चर्चा में नहीं है | जितना ओरी अपने अंदाज को लेकर चर्चा में है |
1 thought on “Why is Orry so famous: ओरी इतना प्रसिद्ध क्यों है”