How to update voter id card online

How to update voter id card online

Voter ID Card me Name, DOB, Photo kaise Change Kare

इस जानकारी में हम देखेंगे कि वोटर आइडी कार्ड में हमें करेक्शन कैसे करना है? वोटर आइडी कार्ड में करेक्शन करने का इस जानकारी में हम लेटेस्ट प्रोसेस देखने वाले है।अभी इरेक्शन कमिशन आप इंडिया की तरफ से एसएसएआर 2024 करके एक कैंपेन चलाया जा रहा है,

जिसके अंदर अगर आपके वोटर आइडी कार्ड में कोई भी सृष्टि है,आपको नेम में करेक्शन करना या फिर डेटबर्थ या फिर ऐड्रेस में इसके अलावा अगर आपको अपनी फोटोग्राफ चेंज करना है तो ये जो काम है आप खुद से ही ऑनलाइन कर सकते हो 

How to update voter id card online
How to update voter id card online

तो यहाँ पर मैं आपको पूरा प्रोसेस बताने वाला हूँ कैसे आपको क्या क्या करना है तो इसके लिए आपको अपने क्रोम में Voterportal.eci.gov.in सर्च करोगे तो आप सभी के सामने वोटर्स.ईसीआइ.जीओवी.इन जो इस की ऑफिशल वेबसाइट है,

आप इसी पे आ जाओगे अब यहाँ पर आप सभी को वोटर कार्ड से रिलेटेड कई सारी सर्विसेज देखने को मिलती है, जिसमें की आपको एक नया वोटर आइडी कार्ड बनाना हो वोटर आइडी कार्ड में करेक्शन करना हो या फिर वोटर आइडी कार्ड को डाउनलोड करना हो अब जैसे की आप सभी को पता होगा की वोटर आइडी कार्ड के अंदर अगर हमें करेक्शन करना है

तो इसके लिए यहाँ पर जो फॉर्म नंबर 8 है, शिफ्टिंग ऑफ रेसिडेन्स करेक्शन आप इन्क्रीज़ इन एग्ज़िस्टिंग इलेक्ट्रान रोल रिप्लेसमेंट ई पी के जो ऑप्शन दिया गया है, इसी ऑप्शन का हमें यूज़ करना है अब अभी हम इस पोर्टल पर आए हैं इन सारी सर्विसेज को यूज़ करने के लिए हमारा जो अकाउंट है इस पोर्टल पर होना चाहिए जिसके लिए हम लॉगिन का ऑप्शन पे क्लिक करेंगे

How to update voter id card online
How to update voter id card online

अब अगर आपके पास कोई अकाउंट नहीं होगा तो यहाँ पर आप सभी को एक साइन अप का ऑप्शन मिलता है जिसपे आप क्लिक करोगे तो आप अपना जो अकाउंट है यहाँ पर अपनी जो इन्फॉर्मेशन है,

अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी अपना नाम फिल् करके बना सकते हो इसके बाद में अब हमें जो रजिस्ट्रेशन करते वक्त हमने अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आई डी यूज़ किया था, ईपिक नंबर यानी की वोटर आइडी कार्ड नंबर रजिस्टर किया था वो यहाँ पर हमे फील करना है

पासवर्ड के सेक्शन में जो हमने पासवर्ड खुद से ही क्रिएट किया है वो पासवर्ड यहाँ पर हमे फील करना है इसके बाद में जो कैप्चा कोड आता है,इस कैप्चा कोड को कैपिटल स्मॉल जैसा भी है सेम इस बॉक्स में आपको फील कर देना है और रिक्वेस्ट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है

How to update voter id card online
How to update voter id card online

तो अब हमारे फ़ोन पर एकओटीपी आया है,जीसको फील करके यहाँ पर वेरिफाइड लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

How to update voter id card online
How to update voter id card online

तो अब हम देखोगे की पोर्टल के अंदर लॉगिन हो चूके हैं सेम उसी तरीके का दुबारा से आप सभी के सामने इन्टरफेस आएगा जहाँ पर वोटर आइडी में करेक्शन करने के लिए आपको फॉर्म नंबर 8 का जो ऑप्शन है, इसी को सलेक्ट करना है

अब यहाँ पर सिलैक्ट करते ही आप सभी से पूछा जाता है की ये जो रिक्वेस्ट है करेक्शन की आप खुद के वोटर आइडी कार्ड में देने वाले हो या फिर आप कोई अदर का है आपके परिवार को कोई भी वोटर आइडी कार्ड है

Voter ID Card me Name, DOB, Photo kaise Change Kare

उसमें करेक्शन करने वाले हो तो अगर आपने रजिस्ट्रेशन के टाइम पर अपना जो वोटर आइडी कार्ड नंबर है वो एंटर किया है तो यहाँ पर सेल्फ का जो ऑप्शन है उसको सिलैक्ट करोगे अगर आपको ध्यान नहीं है तो अदर इलेक्टरल वाला जो ऑप्शन है,

इसमें क्लिक करोगे। इसके बाद में आप सभी को अब यूपी के नंबर के सेक्शन में आप सभी का जो वोटर आइडी कार्ड नंबर है वो यहाँ पर कैपिटल लेटर में टाइप करना है।देन आपको सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है

Voter ID Card me Name, DOB, Photo kaise Change Kare

अब जैसे हमने यहाँ पर सर्च का ऑप्शन पे क्लिक किया है तो आप यहाँ पर देखोगे की हमारे वोटर आइडी कार्ड के जो रेकोर्द्ज़ है वो फाइंड हो चूके हैं हमारा हो चुका है इसी के साथ मे जिस भी स्टेट में हमारा वोटर आइडी कार्ड रजिस्टर्ड है यहाँ पर देखने को मिल जाता है अब यहाँ पर सलेक्शन का जो ऑप्शन दिया गया,इस पे क्लिक करना है ओके के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है

Voter ID Card me Name, DOB, Photo kaise Change Kare

देन आप सभी के सामने आपके वोटर आइडी कार्ड का जो पार्ट नंबर है,जो सिरियल नंबर है वो नंबर यहाँ पर देखने को मिल जाता है अब आपको यहाँ पर ये सेलेक्ट करना है की आप अपने वोटर आइडी कार्ड में क्या करने वाले हो अगर आप अपने वोटर आइडी कार्ड को किसी दूसरी लोकेशन में शिफ्ट करने वाले हो तो यहाँ पर आपको शिफ्टिंग का ऑप्शन सेलेक्ट करना है

इसी के साथ में अगर आपको अपने वोटर आईडी कार्ड में अपना नेम चेंज करना है या फिर आपको पिता का नाम चेंज करना है,डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करना,फोटो चेंज करना है या फिर आधार से लिंक करना हैं,एड्रेस चेंज करना है तो इन सारे ऑप्शन के लिए ऑफ इन्क्रीज़ इन एग्ज़िस्टिंग इलेक्टोरल रोल का जो ऑप्शन दिया गया है, इस पे हमें क्लिक करना है और यहाँ पर ओके के ऑप्शन पे आपको क्लिक करना है।जैसे हमने क्लिक किया है

Voter ID Card me Name, DOB, Photo kaise Change Kare

तो यहाँ पर आप देखोगे की आज की डेट में ये फ़ोन नंबर एट भरना काफी आसान हो चुका है। मोस्टली जो इन्फॉर्मेशन है,आपकी वोटर आइडी कार्ड से ऑटोमैटिक हो चुकी है,यहाँ पर आपको सिंपल नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है

How to update voter id card online
How to update voter id card online

How to update voter id card online in hindi

अब यहाँ पर आप देखोगे कि आपको आधार नंबर भी वोटर आइडी कार्ड से लिंक करने के लिए बोला जा रहा है जो की यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर भी साथ ही साथ लिंक करना चाहिए यहाँ पर हम आधार नंबर फील करेंगे इसके बाद मैं आपसे पूछा जाता है

कि आप अपने वोटर आइडी कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हो तो मोबाइल नंबर भी आज की डेट में वोटर आइडी कार्ड से लिंक होना जरूरी है जो की यहाँ पर आपको सबसे पहले तो बताना है कि मोबाइल नंबर आपका खुद का है या फिर आपके फादर का है.

मदर का है।अब मोबाइल नंबर को फ़ील करने के बाद में आपको यहाँ पर ईमेल आइडी का भी ऑप्शन मिलता है इसपे आप क्लिक करेंगे आपकी जो ईमेल आईडी खुद की होगी, सेल्फ का ऑप्शन पे क्लिक करना है अपनी जो जीमेल आइडी है उसको फील कर लेना है और नेक्सट के ऑप्शन पे आपको क्लिक कर देना है

Voter ID Card me Name, DOB, Photo kaise Change Kare

तो इतना करते ही आप सभी के सामने वोटर आइडी कार्ड में आपको क्या इन्फॉर्मेशन चेंज करना है यहाँ पर आपको सबमिट करने का ऑप्शन मिलता है जिसमें की आप देखोगे की करेक्शन हम कर रहे हैं। तो करेक्शन का जो ऑप्शन है,अभी सिलैक्ट है

और यहाँ पर क्या करेक्शन आप करना चाहते हो,जैसे की मैंने ऑलरेडी बता रखा है नेम जेन्डर डूब या फिर रिलेटिव टाइप जैसे की कोई भी महिला हैं।अब वो अपने फादर की जगह पति का नाम ऐड कर रही है तो वो भी यहाँ पर कर सकते हैं रेज़िडेंस का नेम हो गया,ऐड्रेस हो गया इसी के साथ में मोबाइल नंबर या फिर फोटो तो जो भी इन्फॉर्मेशन आप चेंज करना चाहते हैं,ध्यान रखना है

की एक साथ में मैक्सिमम आप चार कैटगरी सिलैक्ट कर सकते हैं।यानी की चार तरीके की जो इन्फॉर्मेशन है वो चेंज कर सकते हो तो केवल हमें अभी जैसे की DOB भी चेंज करना है तो DOB के ऑप्शन पे मैंने क्लिक किया है

Voter ID Card me Name, DOB, Photo kaise Change Kare

तो अब आप देखोगे की नयी जो डेटाबर्थ है,जो भी हम अपने वोटर आईडी कार्ड में रखना चाहते हैं, यहाँ पर सिलैक्ट करने का ऑप्शन मिलता है जिसमें की येयर सेलेक्ट करोगे, मंथ सेलेक्ट करोगे। इसके बाद में डेट को चूज कर लेना है

How to update voter id card online
How to update voter id card online

और डॉक्यूमेंट के सैक्शन में आना है अब जैसे की हम डेट ऑफ बर्थ चेंज कर रहे हैं तो डेटाबर्थ में कई सारे डॉक्यूमेंट है जो की आप ऐसे प्रूफ को दे सकते हो जैसे कि आधार कार्ड हो गया, आपका पासपोर्ट हो गया इसी के साथ मैं पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हाईस्कूल की मार्कशीट तो ये सारे डॉक्यूमेंट है कुछ अदर भी डॉक्यूमेंट यहाँ पर दिखाए गए है

आपके पास में जो भी अवेलेबल डॉक्यूमेंट है,आपको चूज कर लेना है और मोस्टली लोगों के पास में आधार तो अवेलेबल होगा तो हम यहाँ पर आधार का सलेक्शन करते हैं तो अब हमें यहाँ पर चूज फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है जहाँ पर भी डॉक्यूमेंट हमने सेव करके रखा है वो हमें सिलैक्ट करना है ध्यान रखना है की यहाँ पर आप अपने आधार को अगर यूज़ कर रहे हो तो आधार कार्ड की जो डिजिटल कॉपी है

जो ऑनलाइन आप डाउनलोड करते हो जिसमे कि पासवर्ड लगा होता है पासवर्ड प्रोटेक्टेड फाइलें यहाँ पर अपलोड नहीं करनी नहीं तो आपका जो करेक्शन है वो नहीं हो पाएगा आपकी जो ऐप्लिकेशन है वो रिजेक्ट हो जाएगी मैंने यहाँ पर आप देखोगे की आधार कार्ड को सेलेक्ट कर लिया है अब नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंग

Voter ID Card me Name, DOB, Photo kaise Change Kare

हमारे सामने डिक्लेरेशन का पेज आ चुका है,जहाँ पर डेट पहले से दर्ज है प्लेस के सेक्शन में आपको अपने शहर का जो नेम है,टाइप कर देना है

How to update voter id card online
How to update voter id card online

इसके बाद में ये जो कैप्चा कोड आता है,कोड को सेम इस बॉक्स में आपको इंटर करना है और यहाँ पर आप सभी को प्रीव्यू एंड सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

How to update voter id card online

तो यहाँ पर आप देखोगे की फॉर्म नंबर 8 पहले जैसे हम फिज़िकल भरते थे उसी तरीके से आप देखोगे की डिजिटल तरीके से फॉर्म हमारा भर करके आ चुका है सारी चीज़े कम्प्यूटरीकृत,जीस तरीके से हमने फ़िल की है वो आ चुकी है ध्यान रखना यहाँ पर आपको एक बार अच्छे तरीके से इन सारी इन्फॉर्मेशन को मिलान कर लेना है सारी चीज़े आपको सही लगती है

How to update voter id card online
How to update voter id card online

तो वो नीचे की तरफ आना है यहाँ पर सममिट का ऑप्शन दिया गया है जिसपे आप क्लिक करोगे पॉपअप आएगा यहाँ पर यस के ऑप्शन पे क्लिक करना है

How to update voter id card online

तो इस तरीके से आप देखोगे की हमारे वोटर आइडी कार्ड का जो करेक्शन की रिक्वेस्ट जो है वो  यहाँ पर दर्ज हो चुकी है जैसे दर्ज होगी तो आप सभी के सामने एक रिफरेन्स नंबर जेनरेट हो कर के आ जाता है आपको क्या करना है ये जो रिफरेन्स नंबर है

अपने पास मैं नोट करके रख लेना है। अब यहाँ पर वोटर आइडी करेक्शन की जो रिक्वेस्ट है,दर्ज हो चुकी है,जैसे गवर्नमेंट की तरफ से वेरिफाई किया जाएगा,उसके बाद में आपका जो वोटर आइडी कार्ड है,करेक्शन हो जायेगा आप अपने वोटर आइडी कार्ड की एक डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हो और फिजिकल आपका जो वोटर आइडी कार्ड है कई सारे स्टेट के अंदर करेक्शन होने के बाद मैं आपके घर के पते पर सेंड कर दिया जाता है

How to update voter id card online
How to update voter id card online

इन केस अगर आपको प्लास्टिक का पीवीसी कार्ड नहीं मिलता है तो यहाँ पर आप ट्रैक ऐप्लिकेशन स्टेटस के ऑप्शन पे आ सकते हो

How to update voter id card online

आपको अपना जो रिफरेन्स नंबर है वो टाइप करना है चूज करोगे सर्च करोगे तो आपका जो करेंट स्टेटस है वो देखने को मिल जाएगा तो इस तरीके से आप सभी लोग अपने वोटर आइडी कार्ड में करेक्शन ऑनलाइन ही कर सकते हो | How to update voter id card online

Leave a Comment