PM Kisan Yojana Apply Online 2024
पीएम किसान सम्मान निधि योजना इस योजना के अंदर सरकार की तरफ से किसानों को साल में ₹6000 जो ₹2000 की किस्ते दी जाती है इस योजना का अगर आपको बेनिफिट लेना है तो इसका जो रजिस्ट्रेशन है एक बार फिर से ओपन हो चूके हैं अगर आप अभी तक इसका लाभ नहीं पा रहे हो तो अभी आप आवेदन कर सकते हो
इस जानकारी में हम रजिस्ट्रेशन का पूरा लेटेस्ट प्रोसेस जानने वाले है तो सबसे पहले आप सभी को पीएम किसान.जीओवी.इन Pmkisan.Gov.In आपको सर्च करना है जिसकी ऑफ़िशियल वेबसाइट है,इसी पे आना है अब आप लोग यहाँ पर आओगे तो पेज का जो इंटरफेस है,कुछ इस तरीके का आएगा
pm kisan yojana apply online aadhar
अब यहाँ पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर अगर आपको एक नए किसान का रजिस्ट्रेशन करना है तो यहाँ पर आपको एक ऑप्शन दिख जाता है न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का तो हम इसी ऑप्शन का सेलेक्शन करेंगे अब क्लिक करते है
आप देख पा रहे होंगे कि हमारे सामने एक छोटा सा फॉर्म आ चुका है जहाँ पर सबसे पहले तो ये हमसे पूछा जा रहा है की हम एक शहरी फार्मर है या फिर ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो तो आपको रुरल का जो ऑप्शन है, इसको ही चूज करना है
इसके बाद में आप सभी को अपना जो आधार नंबर है,यहाँ पर फील करना है मोबाइल नंबर जो कि आपके आधार कार्ड से जो रजिस्टर्ड है,यहाँ पर आपको सेम फील करना है अगर आप चाहो तो यहाँ पर कोई दूसरा मोबाइल नंबर भी इंटर कर सकते हो लेकिन मैं रेकमेंड करूँगा की दोनों अगर सेम ही हो तो सबसे अच्छा रहता है
इसके बाद में आप सभी को अपनी जो स्टेट है,यहाँ पर सिलैक्ट करना है और यहाँ पर आप सभी को जो कैप्चा कोड दिखाया जाता है,ये स्मॉल जैसा भी है सेम वैसा ही यहाँ पर आपको इंटर कर देना है और गेट ओटीपी के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है
अब इतना करते ही आपने जो भी मोबाइल नंबर यहाँ पर दर्ज किया होगा उस मोबाइल को वेरिफाइ करने के लिए एक वन टाइम पासवर्ड आपके मोबाइल फ़ोन पर सेंड किया गया होगा जीसको आपको यहाँ पर फील करना है और ये जैसा आता है सेम वैसे यहाँ पर एंटर करके आपको सबमिट पे क्लिक कर देना है अब जैसे हमने सबमिट ऑप्शन पे क्लिक किया है
तो आप अगेन देखोगे की एक ओटीपी का ऑप्शन हमारे सामने हाइलाइट हो रहा है अब आप यहाँ पर सोच रहे होंगे की दो बार ओटीपी की तो यहाँ पर पहला जो ओटीपी हमने यहाँ पर फील किया है वो हमने अभी जो मोबाइल नंबर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर लिंक करने के लिए दर्ज किया, उसके लिए हमें भेजा गया था दूसरा है
आधार से हमारी जो इन्फॉर्मेशन है उसको फेस करने के लिए तो यहाँ पर आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उसपे आपको एक ओटीपी रिसीव होगा ओटीपी आपको यहाँ पर फील करना है इसके बाद में वेरिफाइ आधार ओटीपी पे आपको क्लिक करना है
अब जैसे हमने इतना किया है तो आप यहाँ पर देख पा रहे होंगे कि हमारे आधार कार्ड से हमारा नेम हो गया इसी के साथ में हमारा जो एड्रेस है वो सारी डिटेल आप देखोगे की यहाँ पर ऑटोमैटिक हो चुकी है अब यहाँ पर हमें क्या करना है
जो भी इन्फॉर्मेशन ब्लैज़ हैं,जिनमें पहले से इन्फॉर्मेशन दर्ज नहीं है,वो इन्फॉर्मेशन हमें मैन्युअली इंटर करना है सबसे पहले तो डिस्ट्रिक पे आना है यहाँ पर अपना डिस्ट्रिक चूज करना है
अब सब डिस्ट्रिक सिलैक्ट कर लेना है ब्लॉक के सेक्शन में अपना जो ब्लॉक है चूज करोगे विलेज का जो नेम है,यहाँ पर लिस्ट आ जाएगी इसमें से सलेक्शन कर लेना है अब यहाँ पर जो लाभार्थी है उसका जो नेम है,पहले से ही आधार से आ चूका है
आपको कैटगरी के सेक्शन में आना है आप जनरल,एसटीएससी,जिसे भी कास्ट से हो,चूज करना है इसके बाद में फार्मर टाइप के सेक्शन में आना है आपको दो ऑप्शन मिलते हैं यहाँ पर वन टू हेक्टेयर का जो ऑप्शन है,स्मॉल वाला इसे ही आपको चूज करना है
इसके बाद में आप देखोगे की यहाँ पर मोस्टली इन्फॉर्मेशन पहले से ही दर्ज है आप सभी को लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी के सेक्शन में आना है यहाँ पर आप सभी को अपनी जो लैंड रजिस्ट्रेशन आइडी नंबर है
वो फील्ड करना है अब बहुत सारे लोगों को ये जो रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर होता है नहीं पता होता है क्योंकि रोज़ रोज़ इसकी हमें जरूरत नहीं पड़ती है तो ये जो नंबर है अगर आपके पास में अपनी किसान पासबुक है यानी खतौनी की कॉपी है तो आप भूलेख की वेबसाइट से ये जो नंबर है वो निकाल सकते हो
तो इसके लिए गूगल पे आना है आपको सर्च करना है,bhulekh स्पेस देना है,अपनी स्टेट का नेम लिखना है आपके सामने जो पहली वेबसाइट आएगी इसी पे आप सभी को आ जाना है इसके बाद मैं आपको यहाँ पर खतौनी नकल देखें इस ऑप्शन पे क्लिक करना है
ये जो कोड आएगा इस कोड को सेम वैसे ही आपको इंटर कर देना है और सबमिट पे आपको क्लिक कर देना है
तो अब हमारे सामने आप देखोगे की यानी की हमें अपनी खतौनी की जो कॉपी देखने का जो ऑप्शन है वो मिल चुका है सबसे पहले तो हम अपनी जो डिस्ट्रिक्ट है यहाँ पर क्लिक करेंगे इसके बाद में तहसील को चुनेंगे और यहाँ पर विलेज का जो नेम है,कुछ इस तरीके से चूज करना है
अब इसके बाद में आप सभी को जो है या फिर खाता संख्या है,उसके माध्यम से आप अपनी जो इन्फॉर्मेशन है,यहाँ पर कर सकते हो या फिर आपको नहीं पता तो नाम से भी यहाँ पर इन्फॉर्मेशन को आप भेज कर देख सकते हो तो यहाँ पर हमने गाटा संख्या को दर्ज किया है खोजें पे जैसे हमने क्लिक किया है
तो हमारी जो लाइन रजिस्ट्रेशन आईडी है आप देखोगे की वो हमारे सामने जेनरेट हो करके आ चुकी है यहाँ पर ये जो है लाइन रजिस्ट्रेशन नंबर कॉपी करना है
यहाँ पर आईडी के सेक्शन में आ कर के हमें फ़िल कर देना है इसके बाद में राशन कार्ड नंबर के सेक्शन में आना है अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है या फिर आपका फैमिली रजिस्ट्रेशन हो रखा है तो वो नंबर आप यहाँ पर फील करोगे अगर आपके पास नहीं है तो यहाँ पर आप ज़ीरो भी इंटर कर सकते हो
इसके बाद में आप सभी को पीएम,किसान मंधन योजना है जिसमें आपको नो करना है और यहाँ पर आप सभी को इन्फॉर्म मैं ओनरशिप,लैंड होल्डिंग के बारे में बताना है,जिसमें की अगर आप की जो जमीन है वो जॉइंट अकाउंट है मुस्तरका खाता है परिवार के कई सारे लोग उस जमीन के मालिक हैं तो यहाँ पर जौन का जो ऑप्शन है इसको सिलैक्ट करना है
अब अगर आप की जो जमीन है उसके सिंगल आप यूज़र हो यानी की आप अकेले उसके स्वामित्व हो,मालिक हो तो यहाँ पर सिंगल का जो ऑप्शन है इसको सिलैक्ट करना है इसके बाद में आप सभी को अपने जो लैंड की इन्फॉर्मेशन है वो यहाँ पर इंटर करनी होगी जिसके लिए आपको ऐड का जो ऑप्शन दिया गया है,इस पे क्लिक करना है
तो यहाँ पर आप सभी को सबसे पहले तो ऑप्शन मिलता है सर्वे खाता नंबर फाइल करने का जिसमे की आप सभी का जो खतौनी होगा जिसमें खाता नंबर मौजूद होता है वो यहाँ पर आपको फ़ील करना है
इसके बाद में आप सभी को खसरा नंबर यहाँ पर फ़ील करना है आप सभी का जो एरिया है जमीन का,जो हेक्टर्स में खतौनी पर मौजूद होता है,वैसे ही हेक्टर्स में आपको दर्ज करना है इसके बाद में नीचे की तरफ कुछ ऑप्शन आपको दिए गए हैं जिसमें की यहाँ पर कुछ डेट दिखाई गई है
जिसमें की आपको बताना है की ये जो जमीन है,जिसकी डिटेल आप यहाँ पर फील कर रहे हो इस जमीन के मालिक आप कब से हो यहाँ पर जो डेट दिखाए गए,इससे पहले से हो या फिर आफ्टर,इसके बाद से हो तो जो भी आपके एक सिनारियो में लागू होता है,उसके हिसाब से आपको यहाँ पर चूज करना है
इसके बाद में लैंड ट्रांसफर डिटेल के सेक्शन में आना है यहाँ पर आपको बताना है कि ये जो जमीन है आपके नाम से कैसे आयी है जैसे की आपकी जो जमीन है वो फादर की डेथ हुई है, उसके बाद में आपके नेम से ट्रांसफर हुई है
या फिर कोई महिला है,उसके हस्बैंड की डेथ होने के बाद में उसके महिला के नेम से आई है इसी के साथ में कोई जमीन आपने परचेस की हैं या फिर गिफ्ट में मिली है या फिर विरासत में मिली है तो यहाँ पर ऑप्शन आपको दिए गए हैं,जिसमें से आप को चूज करना है
इसके बाद में लैंड वेस्टिंग डेट के सेक्शन में आना है यहाँ पर आपको बताना है की ये जो जमीन है एग्ज़ैक्ट्ली कब आपके नाम से आई कब से इस जमीन को आप जोत रहे हो तो यहाँ पर आपकी ये जो डिटेल है,खतौनी पर मिल जाएगी नहीं पता तो आप अप्रॉक्समट्ली अपने हिसाब से आप यहाँ पर दर्ज कर सकते हो
इसके बाद में पट्टा नंबर आर एफ़ ए नंबर के सेक्शन में नो के सेक्सन पर आपको क्लिक करना है और देन आपको ऐड का जो ऑप्शन दिया गया है यहाँ पर इस ऑप्शन पे क्लिक कर देना है
अब जैसे हमने इतना किया है तो आप यहाँ पर देखोगे की हमने लाइन की जितनी भी इन्फॉर्मेशन दर्ज की थी वो यहाँ पर अब आ चुकी है इसी के साथ में अगर आपका ये जो जमीन आपने इन्फॉर्मेशन दर्ज की है,इसके अलावा भी कोई दूसरी जमीन है इसको भी आपको यहाँ पर दर्ज करना है
तो यहाँ पर इसी तरीके से सेकंड फॉर्म जो आया है,इसके अंदर इन्फॉर्मेशन को आप दर्ज करोगे इसके बाद में ऐड की टाइप पे क्लिक करोगे तो ये जो इन्फॉर्मेशन है,आपकी ऐड हो जाएगी
इसके बाद में इस फॉर्म को सबमिट करने के लिए आप सभी से एक सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट भी मांगा जाता है,जिसमें की आपको अपनी खतौनी की कॉपी अपलोड करना होगा,जिसका जो साइज है मैक्सिमम 200 केवी के बीच में होना चाहिए अब अगर आपकी जो फाइल है वो अपने फ़ोन से कैप्चर की है
तो उसका जो साइज है,काफी ज्यादा हो जाता है तो इसको रिसाइज करके ही अपलोड करोगे वहाँ से जीस साइज की फाइल यहाँ पर चाहिए आप डाउनलोड कर पाओगे तो यहाँ पर जैसे की हमने खतौनी की कॉपी को यहाँ पर सिलैक्ट कर लिया है इसके बाद में हम सेव पे क्लिक करेंगे
तो इतना करते ही आप देखोगे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर जो नए किसान का रजिस्ट्रेशन है वो सक्सेस्स्फुल्ली हो चूका है हमारे सामने फार्मर आइडी जेनरेट हो कर के आ जाती हैं तो यहाँ पर अगर आपके पास में प्रिंटर है तो प्रिंट कर लेना है
नहीं तो इसका जो स्क्रीनसोट ले करके अपने पास में सुरक्षित रख लेना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर अब एक नया बेनिफ़िश्रिका का जो रजिस्टेशन है वो सक्सेस्स्फुल्ली हो चुका है इस योजना के अंदर गवर्नमेंट की तरफ से जो भी आपको बेनिफिट दिए जाते हैं,जैसे कि साल के ₹6000 ₹2000 की तीन क़िस्ते जो दी जाती है
जैसे आपका अकाउंट अप्रूव़ होगा तो गवर्नमेंट की तरफ से नेक स्टॉलमेंट जैसे ही अन्य लोगों को मिलना स्टार्ट होंगी आपको भी मिलना स्टार्ट हो जाएगी
अब अगर आपने रजिस्ट्रेशन किया उसके बाद में आप सभी को ये देखना है की भाई हमारी जो ऐप्लिकेशन है वो अप्रूव़ हुई है या नहीं हुई है कोई प्रॉब्लम तो नहीं है तो यहाँ पर आपको ऑप्शन दिया गया है स्टेटस ऑफ सेल्फ रजिस्ट्रेशन का जीस पे आप क्लिक करोगे
तो यहाँ पर आप सभी से अपना जो आधार नंबर है वो मांगा जाएगा जो कैप्चर कोड आपको दिखाया गया है कैप्चा कोड को समय से यहाँ पर इंटर करना है और सर्च पे क्लिक करोगे
तो यहाँ पर आप सभी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का जो ऐप्लिकेशन फॉर्म है, जो भी उसका करेंट स्टेटस होगा देखने को मिल जाएगा यहाँ पर जैसे की मेरे केस में आप देख रहे हैं स्टेटस के सेक्शन में वेरिफाइड बी, डिस्ट्रिक्ट एंडिंग बी अप्रूवलस्टेट लेवल मेन्शन किया गया है यानी की हमारी जो स्टेट गवर्नमेन्ट है,
उसने अभी अप्रूव़ नहीं किया है हमारे डिस्ट्रिक्ट के जो कर्मचारी हैं उन्होंने इस फॉर्म को अप्रूव कर दिया है तो जैसे ही स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से अप्रूवल इसका होगा,उसके बाद में बेनिफिट आपको मिलना स्टार्ट हो जायेंगे यहाँ पर आ करके कभी भी अपना जो स्टेटस है आप चेक कर सकते हो | PM Kisan Yojana Apply Online 2024