Dev uthani ekadashi Katha in hindi

Dev uthani ekadashi katha in hindi

dev uthani ekadashi katha in hindi
dev uthani ekadashi katha in hindi

आज हम जानेगे की देवउठनी एकादशी के दिन हम बहुत सरल तरीके से तुलसी माता का पूजन कैसे करेंगे देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी मैया का पूजन करने से घर में अन्न धन की बरकत होती है,

dev uthani ekadashi katha in hindi

सौभाग्य की प्राप्ति होती है इसलिए इस दिन तुलसी मैया का पूजन जरूर जरूर करना चाहिए। तो देखिये देवउठनी एकादशी के दिन सुबह सुबह स्नान आदि करने के बाद जो अपनी तुलसीजी है, उसके गमले के नीचे आप अच्छे से साफ सफाई कर लें।आप चाहें तो गेरू मिट्टी से लीप सकते हैं या आप चाहें तो आप अच्छे से इसको पानी से और अच्छे से आप साफ कर लीजियेगा।

dev uthani ekadashi katha in hindi
Dev uthani ekadashi katha in hindi 2023

साफ करने के बाद यहाँ पर आप चौक बना सकते हैं, रंगोली बना सकते हैं। अगर आपको कुछ भी ना आये तो सिर्फ आप स्वस्तिक बना ली जियेगा तो यहाँ पर मैं आटे से स्वस्तिक बना आटे या हल्दी से हम स्वस्तिक बना लेंगे

dev uthani ekadashi katha in hindi

और देखिये अगर आप लड्डू गोपाल जी की सेवा करते हैं अगर आपके पास लड्डूगोपालजी है तो देवउठनी एकादशी के दिन जब आप तुलसी जी का पूजन करें तो लड्डू गोपालजी को भी स्नान कराके सुन्दर सा श्रृंगार करके यही पर आप विराजमान कराले

dev uthani ekadashi katha in hindi

और अगर लड्डू गोपाल जी नहीं है तो सिर्फ आप तुलसी जी का पूजन कर सकते हैं।अगर सालिगरामजी है तो सालिगराम जी को विराजमान कर सकते हैं। आप देखिये पूजन के लिए मैंने हल्दी ले ली है, थोड़ी रोली मैंने ली है, घी का दीपक लिया है, धूप मैंने ले लिया  है, हमें तिल लेने है, सफेद तिल मैंने ले लिए है भोग के लिए मैंने यहाँ पर गुड़ और केले ले लिए हैं। कोई भी फल आप ले सकते हैं थोड़े से फूल मैंने ले लिए हैं

dev uthani ekadashi katha in hindi

इसके साथ ही तुलसी माता के लिए मैंने सिंघार का सामान लिया है, साड़ी ली है विष्णु भगवान के लिए मैंने पैंट शर्ट का जोड़ा लिया है। कोई भी कपड़े आप ले सकते हैं। अगर आपके पास साड़ी सूट नहीं है तो जो लाल चुनरी  आती है ना माता रानी की वो आप ले सकते है।

dev uthani ekadashi katha in hindi
Dev uthani ekadashi katha in hindi 2023

तुलसी जी के लिए कोई भी कपड़ा आप जरूर ले लेंगे संभव है, हम तुलसीजी के लिए कपड़े ले लेंगे उसके बाद सबसे पहले हम घी का दीपक जलायेगे। आप घी का दीपक जला सकते हैं या तिल के तेल का दीपक भी आप जला सकते हैं। फिर हम तुलसी माता को चुनरी उठाएंगे |

dev uthani ekadashi katha in hindi

तो देखिये देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी मैया का विवाह कराया जाता है, इसलिए तुलसी मैया का श्रृंगार इस दिन हम जरूर करते हैं तो अगर आप विवाह नहीं भी करा रहे हैं, सिंपल पूजन कर रहे हैं तो भी आप तुलसीजी को चुनरी जरूर उठाये, उसके बाद हल्दी रोली जरूर लगाते हैं इस दिन तुलसी जी को तो पहले हम हल्दी लड्डू गोपाल जी को लगा देंगे |

dev uthani ekadashi katha in hindi

उसके बाद तुलसीजी को फिर हमे तुलसी जी को मेहंदी लगाएंगे। तो यहाँ पर थोड़ी सी कीप में से मेहंदी ले लेंगे आप पाउडर वाली मेहंदी भी ले सकते हैं। लड्डू गोपाल जी को लगा देंगे। उसके बाद हम तुलसी जी को मेहंदी लगा देंगे |

dev uthani ekadashi katha in hindi
Dev uthani ekadashi katha in hindi 2023

देखिये चाहे आप विवाह बेशक नहीं कर रहे हो लेकिन देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी जी का श्रृंगार जरूर करते हैं।फिर हम तुलसी जी को लड्डू गोपालजी को रोली का तिलक कर देंगे और एकादशी का दिन है तो चावल हमें पूजा में बिल्कुल भी यूज़ नहीं करने हैं।चावल की जगह हमें तिल यूज़ करने है तो तिलक लगाने के बाद फिर हम तिल समर्पित करेंगे जो आपने दिया जलाया है।

dev uthani ekadashi katha in hindi

 दिए में भी आप तिल समर्पित करें। दिये को भी आप तिलक जरूर करें, क्योंकि दिए का भी पूजन किया जाता है। उसके बाद चूड़ियां हम अपनी तुलसीजी को पहना देंगे तो जो भी चूड़ियां आपके पास है, नई चूड़ियां हमें लेनी है, तुलसी जी को हम चूड़ियां पहना देंगे और जो भी आपने सिंघार का सामान लिया है |

और जो तुलसीजी के कपड़े लिए है, वो तुलसीजी को समर्पित करेंगे।तुलसीजी को स्पर्श कराके ये हम तुलसी जी के पास ही रख देंगे और जैसा कि मैंने आपको बताया अगर आप तुलसीजी के लिए साड़ी और पैंट शर्ट का जोड़ा वगैरह ज्यादा चीजे नहीं ले सकते तो सिर्फ जो माता रानी की लाल चुनरी आती है वो आप समर्पित कर दीजिए, उतना भी काफी है।

dev uthani ekadashi katha in hindi
Dev uthani ekadashi katha in hindi 2023

 तो यथा संभव हम ये दान दक्षिणा रखेंगे उसके बाद हम फूल समर्पित करेंगे। तुलसीजी को हम फूलसमर्पित कर देंगे। फिर हम भोग समर्पित करेंगे तो भोग में हमें अन्न का भोग नहीं लगाना है। फलाहार भोग लगाना है तो उसके लिए मैंने यहाँ पर गुड़ समर्पित कर दिया है। थोड़ा सा गुड़ हम गमले में डालेंगे, ज्यादा नहीं नहीं तो चीटियां आ जाएगी तो गुड़ मैंने यहाँ पर समर्पित कर दिया है।

Dev uthani ekadashi katha in hindi 2023

dev uthani ekadashi katha in hindi

 साथ ही हम सीताफल समर्पित करेंगे। कोई भी फल आप समर्पित कर सकते हैं। मैंने यहाँ पर केले लिए है तो केले का फल में समर्पित कर दूंगी।उसके साथ ही दक्षिणा हमें जरूर समर्पित करनी है। यथासंभव आप दक्षिणा समर्पित कर दीजियेगा। इसके बाद फिर हम धूप दीप दिखाएंगे। यहाँ पर तुलसी जी को लड्डू गोपाल जी को हम धूप दिखा देंगे।

dev uthani ekadashi katha in hindi
Dev uthani ekadashi katha in hindi 2023

फिर अगर आपने देवउठनी एकादशी का व्रत किया है तो व्रत किया है तो यहीं पर एक लौटा जल लेकर यहीं पर हम देवउठनी एकादशी की व्रत कथा सुन लेंगे और कथा सुनने के लिए हाथ में आप तिल ले लीजियेगा, थोड़े से फूल ले लीजियेगा। कथा कभी भी खाली हाथ नहीं सुनते हैं तो तिल और फूल लेकर हम कथा सुन लेंगे।

dev uthani ekadashi katha in hindi

देवउठनी एकादशी की कथा सुनने के बाद जो हमने हाथ में फूल और तिल लिए है, ये हम तुलसी मैया को समर्पित कर देंगे। इस तरह से हमारी कथा हो जाएगी। उसके बाद फिर हमें आरती करनी है तो बहुत ही प्रेमपूर्वक।

यहाँ पर हम तुलसी जी की आरती करेंगे। तुलसी महारानी नमो नमो हर की पटरानी नमो नमो तुलसी महारानी नमो नमो। हम तो ये वाली आरती करते हैं आप जो भी आरती करते हो वो तुलसी जी की आरती आप कर के तुलसी जी की आरती करने के बाद हाथ जोड़कर पूजा में रही। कमियों के लिए हम छमा याचना करेंगे और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए अपने घर में अन्न धन की बरकत के लिए अपने अटल सुहाग के लिए तुलसी माता से प्रार्थना करेंगे।

dev uthani ekadashi katha in hindi
Dev uthani ekadashi katha in hindi 2023

dev uthani ekadashi puja vidhi

हम तुलसी मैया की परिक्रमा करेंगे तो 5,7,9,11 जितनी हो सके उतनी परिक्रमा तुलसीजी की कीजियेगा। परिक्रमा करने के बाद हमारी पूजा पूर्ण हो जाएगी तो बहुत ही सरल तरीके से इस तरह से हम तुलसी मैया का पूजन करते हैं। 

dev uthani ekadashi katha in hindi

देवउठनी एकादशी के दिन और सुबह के समय ही हमें ये पूजन कर लेना है और पूजा करने के बाद देखिये जो भी हमने यहाँ पर भोग प्रसाद चढ़ाया है वो घर में सभी सदस्यों को प्रसाद के रूप में बांट सकते हैं। इसके साथ ही जो जल का लोटा हमने लिया है, कथा सुनने के लिए ये जल आप सूर्य देवता को आरक्षण दे सकते हैं और जो भी हमने दान दक्षिणा, कपड़े या जो भी आपने चढ़ाया है शृंगार का सामान और कपड़े वो आप किसी भी लड़की की शादी में कन्यादान के रूप में दान कर सकते हैं। dev uthani ekadashi katha in hindi

dev uthani ekadashi katha in hindi
Dev uthani ekadashi katha in hindi 2023

यानी किसी भी गरीब लड़की को आप ये दे सकते हैं फ्रेंड्स देवउठनी एकादशी के दिन बहुत सरल तरीके से आप तुलसी जी का पूजन कर सकते हैं। तुलसी जी का पूजन करने से अखंड सुहाग की प्राप्ति होती है और देवउठनी एकादशी का दिन तो तुलसीजी के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। तो इस दिन आप तुलसी जी का पूजन जरूर जरूर करें |

Leave a Comment