vivo y200 5g price in india, vivo y200 5g price in india launch date

vivo y200 5g price in India, vivo y200 5g price in India launch date

vivo y200 5g price in India, vivo y200 5g price in India launch date
vivo y200 5g price in India, vivo y200 5g price in India launch date

vivo y200 5g specifications and unboxing

इनका नया Vivo Y200 5G डिवाइस जो कि बजट में होते हुए भी इनके फ्लैगशिप रेंज के प्रीमियम डिजाइन 120 हर्ट्स amoled डिस्प्ले ओर पॉवरफुल ois कैमरा सिस्टम के साथ स्मार्ट ओरा लाइट जैसे कई कमाल के फीचर्स के साथ आता है |  बॉक्स के अंदर सबसे पहले तो आपको मेन डिवाइस दिखेगा और अंदर सॉफ्ट केस होगा । विथ 44 वॉट अडैप्टर ऐंड USB टाइप सी केबल मिलेगी । साथ में एक सिम इजेब्टर और कुछ पेपर वर्क्स मिलेंगे ।

और मोबाइल का स्टाइलिश ग्लास बैग डिजाइन होगा और आपको सूपर प्रीमियम फील होगा । इस फ़ोन में 6.67 इंचेस की 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट का आमोलेड पैनल मिलेगा और साथ में 16 मेगापिक्सल होल पंच सेल्फी कैमरा और बैग यानी पीछे वाला कैमरा 64 पिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा । जो की ओवर ऑल इस डिवाइस को डेफिनेट्ली स्टाइलिंग के मामले में एक एच देता है। VIVO की ये जो Y सीरिज़ है ये स्पेशलली प्रीमियम डिज़ाइनर बढ़िया कैमरास की वजह से जाना जाता है।

इसके 16 मेगापिक्सेल फ्रंट सेल्फी कैमरा और रियर में  64 MP प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें सेकन्डरी बेसिकली एक टेलीफोटो लैंस है। OIS के कारण आपको इस फ़ोन में विडीओ या फोटोस कैप्चर कितनी बार भी करोगे कैमरा शेक नहीं होगा OIS की वजह से । इसमें आपके फोटोस या वीडिओज़ में जो क्वालिटी है, वो खराब नहीं होने वाली है।

इमेज़ में  ओवरऑल फोटो का कॉन्ट्रास्ट रेश्यो दिखने में अच्छा लगता है। इस फ़ोन में आपको 6.67 इंचेस का फुल एचडी प्लस पैनल मिलता है विथ 120 हर्ट्स फास्ट रिफ्रेश हाइ कॉन्ट्रास्ट रेश्यो के साथ डिस्प्ले पर मीडिया वॉचिंग एक्सपिरियंस डेफिनेटली सही लगेगा और 120 हर्ट्स फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ ना इसका टच रिस्पॉन्स ऐंड मल्टी टच सपोर्ट भी बहुत स्मूद लगता है। डिस्प्ले की पीक brightness 800 नेट्स तक जाती है और इसका जो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है वो भी काफी फास्ट ऐंड रिस्पॉन्सिव मिलेगा । ये फ़ोन वैसे सिंगल स्पीकर सेटअप के साथ आता है।

बट इसका जो साउंड आउटपुट है ना वो वाकई में काफी लाउड ऐंड क्रिस्पी है। अगर बात करे 8 जीबी रैम एंड 128 जीबी की स्टोरेज के साथ। इस डिवाइस में Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट, जो की सिक्स नैनोमीटर का ऑक्टा कोर सीपीयू है। पॉवरफुल प्रोसेसर इन्फैक्ट इट्स वेरी वेल ऑप्टिमाइज़ प्रोसेसर है । परफॉरमेंस रेश्यो यानी की काफी अच्छी परफॉर्मेंस के साथ इसका बैटरी बैकअप भी बढ़िया देखने को मिलता है ।

इसका RAM मैनेजमेंट भी काफी अच्छा है। बैकग्राउंड ऐप्स को ये काफी देर तक RAM में रख लेता है। इसमें वैसे अड्रीनो 619 जीपीयू है। BGMI आसानी से खेल सकते हैं । इसमें 4800 mah की बैटरी दी है। विथ 44 वॉट की फ्लैश चार्जिंग के साथ जिससे ये फ़ोन 28 मिनिट में 0 से 50% तक चार्ज हो जायेगा। इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 मिलता है फनटच ओएस के साथ बट। और साथ ही  डुअल नैनो सिम के साथ ना सेवन 5जी बैंड को सपोर्ट करता है। ये फ़ोन। vivo y200 5g price in india

Vivo Y200 5G Price in India

8GB/128 वाला मोबाइल ₹ 21,000 तक है |

यह स्मार्टफोन बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। यह 23 अक्टूबर 2023 को आपको देखने को मिल सकता है।

8 GB RAM 128 GB इंटरनल स्टोरेज उसी के साथ आपको 8 GB वर्चुअल RAM का ऑप्शन मिलेगा।

Vivo Y200 5G Processor

Snapdragon 4 Gen 1 का प्रोसेसर है, यह 6 nm का प्रोसेसर है मोबाइल में जितना कम nm का प्रोसेसर होता है उतना अच्छा होता है और इसमें Graphics Adreno 619 मिलेगा, इस प्रोसेसर की स्पीड 2 GHz है, मल्टीटास्किंग गेमिंग वगैरह काफ़ी अच्छी है। सब कुछ इस मोबाइल में आराम से हो जाएगा|

Vivo Y200 5G Camera

इसमें आपको डुअल रियर कैमरा मिलेगा। आपको 64 MP का प्राइमरी और 2 MP सेकंड (Depth) Cemera मिलेगा । साथ में आपको OIS और Aouto फ़ोकस का सपोर्ट दिया गया है और 1920×1080 @ 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है| Front Camera आपको 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।

Vivo Y200 5G Network & Connectivity

यह मोबाइल 5G के साथ है और इसमें 3.5 mm जैक भी मिल जाएगा ज़्यादा तर मोबाइल में अब हैडफ़ोन जैक नहीं देते है और यह मोबाइल शायद एक ही वेरिएंट में आय जॉकी 8 GB रेम और 128 GB स्टोरेज के साथ |

Performance

Chipset

Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1

Fabrication

6 nm

Graphics

Adreno 619

Architecture

64 bit

CPU

Octa-core (2 GHz, Dual core, Kryo + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo)

RAM

8 GB

Display

Display Type

AMOLED

Bezel-less display

Yes with waterdrop notch
Screen Size

6.67 inches (16.94 cm)

Touch Screen

Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Resolution

1080 x 2400 pixels

Refresh Rate

120 Hz
Pixel Density

395 ppi

Camera

Camera Setup

dual

Autofocus

Yes
Resolution

64 MP, Primary Camera 2 MP, Depth Camera

OIS

Yes
Image Resolution

9000 x 7000 Pixels

FRONT CAMERA

16 MP, Primary Camera

Battery

Type

Li-Polymer

Capacity

4800 mAh

Quick Charging

Yes, Fast, 44W

USB Type-C

Yes

Leave a Comment