Poco C65 smartphone all details

Poco C65 smartphone all details

Poco C65 smartphone all ditel
Poco C65 smartphone

ये है पोको सी 65 यह एक बजट में फ़ोर जी स्मार्टफोन है। इसका जो प्राइसिंग है ये है अंडर रूपीस 10,000 लॉन्च प्राइस जो है ये और भी कम है और अगर आप ऑफर के लिए जाएंगे तो जो प्राइसिंग है, ये और भी कम हो जाती है। इस पोको सी 65 का जो प्राइसिंग है, ये शुरू होता है  ₹7499 से।

Poco C65 smartphone all ditel

अब देखिये कुछ लोग ऐसे हैं जो की हर चीज़ पर कंप्लेंट करते हैं। अब ये एक बजट स्मार्टफोन है और जो स्पेसिफिकेशन्स है आपको हाइ हैन्ड नहीं मिलने वाला है, लेकिन अगर आप जो स्पेसिफिकेशन्स इसमें दिया हुआ है, अगर हम आज से 5 साल पहले जो स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए थे उनके साथ में कंपैरिजन करें तो काफी अच्छा है, लेकिन आज के तारीख में ऐडवान्स हार्ड्वेर आ गए हैं तो उसके हिसाब से ये उतना पावरफुल नहीं है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, प्राइसिंग हिसाब से काफी अच्छा है 

Poco C65 smartphone all ditel

Poco c65 smartphone review

और कुछ लोग ऐसे हैं जो कि फिर भी कंप्लेंट करेंगे की इसमें ये होना चाहिए था। इसमें वो होना चाहिए था। और यही लोग जब कोई प्रीमियम लेवल का स्मार्ट फ़ोन या मिडिल प्रीमियम लेवल का स्मार्टफोन लॉन्च होता है, बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स के साथ में तो कंप्लेन करते हैं

की उसका जो प्राइसिंग है, वो ज्यादा है तो ऐसे लोगों के साथ में आप कन्फ्यूज ना हो। अगर आप ये प्रॉडक्ट खरीदना चाहते हैं तो ये है पोको सी 65 का बॉक्स पैक मेड इन इंडिया और ये एक बजट स्मार्टफोन है।

Poco C65 smartphone all ditel

ये है 8 जीबी 256 जीबी वाला, और बॉक्स के अंदर आपको चार्जर मिलने वाला है इसका जो प्राइस इन है उसके हिसाब से जो क्वालिटी है, काफी बढ़िया है।

इसके अलावा सिम ट्रे, पिन कुछ बुकलेट्स, टाइप सी केबल, फाइव टू का अडैप्टर 10 वोट का अडैप्टर लेकिन जो हैन्ड्सेट है 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आता है। तो अगर आपके पास चार्जर है उसे यूज़ करके इस हैंडसेट को आप फास्ट चार्ज कर पाएंगे।हैन्ड्सेट ट्रिपल स्लॉट के साथ में आता है। डिज़ाइनर्स का बहुत ही बढ़िया है,

Poco C65 smartphone all ditel

 यूनीक टाइप का है। ग्लोसी फिनिशिंग दिया हुआ है और भी फिनिशिंग अच्छी है। एक तरह से फ्लैट टाइप का डिज़ाइन है और जो हैंड फील है ये भी काफी बढ़िया है। इन्फैक्ट इसका जो डिस्प्ले है, यह काफी बढ़िया है।

उसके कारण हो सकता है कि कुछ लोगों को ये जो फ़ोन है काफी बड़ा लगे। लेकिन इस प्राइस में आपको मिल रहा है जो की अच्छी चीज़ है। इसे आप काफी देर तक हाथों में पकड़ के रख सकते हैं, ज्यादा वेट नहीं है और काफी हद तक अच्छा है। ये एक फ़ोर जी स्मार्टफोन है।

Poco C65 smartphone all ditel

इस प्राइस में यहाँ पर साइड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया हुआ है। वॉल्यूम रॉकर और नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन टाइप्स रिपोर्ट। और स्पीकर आउट। जो सिम स्लॉट है वो साइड में  दिया हुआ है। इस हैंडसेट पर बड़ा डिस्प्ले आपको मिलता है।

इसका जो डिस्प्ले है यह 6.74 इंचेस का है लेकिन ये एचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन के साथ में आता है।इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास थ्री प्रोटेक्शन दिया हुआ है और रिफ्रेश रेट की अगर बात कर रहे है 90 हर्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ में आता है तो बड़ा डिस्प्ले 90 हर्ज़ प्लस रिफ्रेश रेट। ये आपको इस प्राइस में मिल रहा है। अगर आप ज्यादा वीडियो देखते हैं तो ये स्मार्ट फ़ोन अच्छा है लेकिन यह सिंगल स्पीकर के साथ में आता है 

Poco C65 smartphone all ditel
Poco C65 smartphone

और खासकर के अगर आप वर्टिकल विडीओ देखते हैं तो उसके लिए ये स्मार्टफोन बहुत ही बढ़िया है और वैसे भी आज की तारीख में ज्यादा करके जो लोग है वो ज्यादा करके जो शोर्ट वीडिओज़ है या फिर जो रील है उसे देखते हैं |

उसके लिए ये जो हैंडसेट है, काफी बढ़िया है। बड़े डिस्प्ले पर आपको काफी बढ़िया एक्सपीरियंस मिलने वाला है तो इस पोको फ़ोन पर आपको ये डिफ़ॉल्ट इंटरफेस मिलने वाला है और जो आइकन्स है सर्कुलर टाइप के आइकन्स है इसमें सारे ऐप्लिकेशंस इसमें प्री इन्सटॉल्ड है। कुछ ऐप्लिकेशंस को छोड़ के इसमें बहुत सारे अनवॉन्टेड गेम्स भी है। अगर आप चाहें तो इन्हें अनइंस्टॉल कर सकते हैं और इसमें 256 जीबी स्टोरेज स्पेस दिया हुआ है

Poco C65 smartphone all ditel
Poco C65 smartphone

 जो कि अगेन काफी बढ़िया है।अब ये अलग अलग स्टोरेज साइज और रैम साइज में अवेलेबल है। ऐन्ड्रॉइड 13 पर बेस्ट है और डिटेल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फ़ोन अबाउट में जानकारी आपको मिल जाएगा। इसमें 8 जी बी रैम है +4 जीबी वर्चुअल रैम है।

देखिये वर्चुअल रैम जो  होता है इसमें ऐसा होता है की जो मेन रैम है उसे ज्यादा करके यूज़ किया जाता है लेकिन जब जो मेन रैम है वो यूज़ हो जाता है तो उसके बाद में जो वर्चुअल राम है उसे यूज़ किया जाता है। ये वैसे ही है जैसे की फॉर एग्जाम्पल।

आपके ऑफिस में मेन लोग काम कर रहे हैं और जब वर्कलोड ज्यादा होता है और वो सारे के सारे लोग ऑक्यूपाइड है, तो जो इन एफिशिएंट लोग है, नए लोग जो है उन्हें जो जॉब है, उसे पास ऑन किया जाता है और जैसे ही जो एफिशिएंट लोग हैं, अपना काम कर लेते है,

उसके बाद में जो वर्क लोड है, वो फिर से जो एफिशिएंट लोग हैं, उन पर पास किया जाता है तो इसका सबसे बड़ा एडवांटेज ये है कि काम चलता रहता है, कहीं पर भी रुकावट नहीं होती है तो यही सेम कॉनसेप्ट वर्चुअल रैम का भी है 

Poco C65 smartphone all ditel
Poco C65 smartphone

और यह काफी हद तक आपको बढ़िया परफॉरमेंस भी देता है। करने के बाद आप देखेंगे कि ज्यादा से ज्यादा ऐप्लिकेशन साथ बैकग्राउंड में रन कर पाएंगे और ये मीडिया टेक हैलो जी 85 पावर है। अब ये जो चिपसेट है ये नया नहीं है।और बेंचमार्क स्कोर तकरीबन 2,50,000 के आस पास जो की ओके टाइप का है वैसे 4,00,000 या 5,00,000 के आसपास होता तो इस पर आप बढ़िया तरीके से गेम खेल पाएंगे।

इस स्कोर में आप इस पर गेम खेल पाएंगे या नहीं इतने कम स्कोर पर भी वैसे जो प्रोसेसर है वो जितना ज्यादा पॉवरफुल होगा उतना बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस आपको मिलने वाला है और जो गेम्स हैं वो हाई रिजॉल्यूशन में काफी स्मूदली चलने वाले हैं

Poco C65 smartphone all ditel
Poco C65 smartphone

 स्कोर बहुत ही मामूली सा लागा है आप इस पर गेम्स खेल पाएंगे। लो रेज़ोल्यूशन पे आप चला सकते है लेकिन क्लैरिटी अच्छी है। नॉट बैड। इस प्राइस में आपको गेमिंग एक्सपीरियंस मिल रहा है। ये बड़ी बात है। अब जो कैमरे का सेटअप है ये भी काफी इंट्रेस्टिंग है।

पीछे ही दिखे दो मॉडल्स दिया हुआ है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल एआई कैमरा सेटअप है और जो फ्रंट कैमरा है वो 8 मेगापिक्सल का है। कैमरा में आप देख सकते हैं की पोट्रेट का ऑप्शन दिया हुआ है। यहाँ से आप जो इन्टेंसिटी उसे चेंज कर सकते हैं। फोटो मोड आपको टैक्स का ऑप्शन मिलता है मैक्सिमम ज़ूम ये जा सकता है 210 एक्स। लेकिन बेहतर होगा कि आप 1X का जो ऑप्शन है उसे यूज़ करे,

Poco C65 smartphone all ditel
Poco C65 smartphone

ज्यादा जुमिंग करेंगे तो जो क्लैरिटी है वो इतना बढ़िया नहीं आने वाली है ये एचडीआर सपोर्ट के साथ में भी आता है और सारे ऑप्शंस भी मिलते है विडिओ यहाँ पर आप 1030 एफपीएस में मैक्सिमम विडीओ शूट कर पाएंगे।

टाइम लैप्स का ऑप्शन दिया हुआ है और नाइट मोड है जिससे आप जो लो लाइट फोटोग्राफी है वो कर पाएंगे और 50 मेगाफिक्सल में हाई रेज़ोल्यूशन में अगर आप को शूट करना है तो वो ऑप्शन भी यहाँ पे दिया हुआ है।

चलिए इसकी जो कैमरा क्वालिटी है जो की अच्छा है नॉट बैड इस प्राइस में अगर आप ज़ूम इन करेंगे तो इतना ज्यादा क्लैरिटी नहीं है। लेकिन अगर आप ये जो इमेजेज़ है, इन्हें सोशल नेटवर्क पर शेयर करेंगे तो उसके लिए काफी अच्छा है .

Leave a Comment