Tejas movie review: कंगना रनौत की फिल्म Tejas को दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं
कंगना रनौत की एक और फिल्म जिसका नाम है तेजस वह आज यानी 27 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है सिनेमाघर में | इस फिल्म की कहानी वायुसेना के एक पायलट तेजस गिल की असाधारण यात्रा पर है, मूवी के कहानी का सार हर भारतीय को प्रोत्साहित करना और भारतीय होने का गर्व करना है |
Tejas movie Story
Tejas movie Story:- कंगना रनौत स्टार tejas स्टोरी है tejas गिल नाम के एक फीमेल फाइटर पायलट की,है जिसके पास एक मिशन है देश को टेररिज़म से बचाना है और ऐसा टॉपिक आपको हर देशभक्ति वाले मूवी में मिल ही जायेगा। टेररिज़म पाकिस्तान में घुसना, टेरर अटैक को रोकना वगैरा वगैरा , जिसके बीच में स्टार्टिंग में tejas की ब्रेवरी शो केस करने के लिए एंड कैरेक्टर सेट अप करने के लिए मूवी के एकदम स्टार्टिंग में ही एक छोटा सा रेस्क्यू मिशन भी दिखाया जाता है, जिससे यू कैन सेट अप योर माइन्ड के आगे मूवी में ये tejas गिल रूल्स रेग्युलेशन को ना मानने वाली बट बहादुर फाइटर बन कर सामने आने वाली है। लेकिन तभी आपके सामने रखी जाती है एक लव स्टोरी जो प्लॉट को भटकाने का काम आसानी से कर देती है। बट उसी लव स्टोरी को आस बैकबोन यूज़ करते हुए स्टोरी को आगे भी बढ़ाया जाता है | Tejas movie review
Tejas movie review
Tejas movie review:- इस फ़िल्म में हमें देशभक्ति के साथ साथ एंटरटेनमेंट का फुल तड़का देखने को मिलता है, जिसमें कंगना की पॉवरफुल परफॉर्मेन्स हैं, उनके बेहतरीन डायलॉग्स और उनकी एक्टिंग अच्छी लगती है। कंगना ने एक बार फिर से दिखा दिया है की वो खुद के दम पर एक बड़ी से बड़ी फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट करा सकती हैं और ऑडियंस के दिलों में जगह बना सकती है। Tejas में हमें कंगना रनौत के इम्पैक्टफुल डायलॉग सुनने को मिलते हैं। उनकी बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलती है। साथ ही साथ उनकी बॉडी लैंग्वेज ऑन की परफॉर्मेंस ऑडियंस को ताली बजाने पर मजबूर कर देती हैं। उनके अलावा फ़िल्म में आपको आशीष विद्यार्थी एक अफसर के रोल में नजर आते हैं। (Tejas movie review) उन्होंने भी फ़िल्म में गजब का काम किया है। अंशुल चौहान के साथ कंगना की जो केमिस्ट्री है वो भी फ़िल्म में देखने लायक है। फ़िल्म के विजुअल्स की बात की जाए तो स्पेशल इफेक्ट्स फ़िल्म के काफी बढ़िया है। एक कम बजट की फ़िल्म में इस तरह के सिनेमैटिक शॉट्स और विजुअल्स कम ही देखने को मिलते हैं। साथ ही साथ फ़िल्म में आपको जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलता है जिसमें आपको कंगना के फाइटिंग स्ट्राइक के सेन्स क्रिएट कर देते है। ओवरऑल देखा जाए तो फ़िल्म में आपको देशभक्ति, जुनून और जज्बे की वो कहानी दिखाई गई है जो कि आज हर भारतीय देखना चाहता है। फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतरीन है और इम्पैक्ट छोड़ देता है। फ़िल्म का म्यूजिक देशभक्ति से भरा है। ओवरऑल देखा जाए तो फ़िल्म एक तरह से फुल पैसा वसूल है, जिसमें आपको देशभक्ति, ऐक्शन, जुनून, जज्बा और विमिन स्पिरिट का पॉवरफुल सेलिब्रेशन देखने को मिलता है तो मेरी तरफ से इस फ़िल्म को 4/5 स्टार मिलते है |
Tejas movie box office
Tejas Movie box office:- इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस की बात करे तो Tejas इण्डिया बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में लगभग 2000 से 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है एक बेहतरीन फ़िल्म है और इस फ़िल्म को आज यानी 27 अक्टूबर को ऑडियंस की तरफ से और क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यूज़ मिलते हुए नजर आ रहे हैं। पब्लिक तो कंगना की इस फ़िल्म को खूब पसंद कर रही है तो वहीं क्रिटिक्स ने इस फ़िल्म में कंगना की परफॉर्मेंस और उनके कैरेक्टर को खूब सराहा है। यही वजह है की Tejas को आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज से पहले ही 40,00,000 से ज्यादा की ऐडवान्स बुकिंग हासिल हो चुकी थी। मॉर्निंग से ही ये फ़िल्म आज भी 15-18 परसेंट के ऑक्यूपेंसी के साथ ओपन हुई है। लेकिन आफ्टरनून और इवनिंग मैं इस फ़िल्म की ऑक्यूपेंसी में काफी अच्छा ट्रेंड देखने को मिल रहा है। यही वजह है दोस्तों की ये फ़िल्म आज बॉक्स ऑफिस पर एक बेहतरीन ओपनिंग ले सकती है और बॉक्स ऑफिस पर इस साल बॉलीवुड के लिए एक और सुपरहिट फ़िल्म साबित होगी। Tejas movie review
Tejas Movie Minus Points: इस फिल्म के वीएफएक्स की बात हो ही रही है तो कुछ जगह अच्छा तो है लेकिन कुछ जगह नोटिस हो जाए ऐसा वीएफएक्स है। यानी समझ में आ रहा था के बैक स्टोरी में कंगना के चेहरे पर भी वीएफएक्स हुई है। फिक्स किया गया है, एक हेलिकॉप्टर का शॉट है स्टार्टिंग में, वो भी पता लग रहा था बट एनीहाउ अगर वे फेक CGI वाले शॉट्स को थोड़ा बाजू में रखें और सिर्फ एक्टिंग और स्टोरी पर ही ध्यान दें। तो ये मूवी वन टाइम देखने लायक है। कोई वल्गर या गाली गलोच वाला सीन नहीं हैं, सो फैमिली फ्रेंडली भी है। बीच में एक दो गाने हैं । फाइनली अगर मैं ओवरऑल बात करूँ तो स्टोरी में नयापन ना होने के कारण यह मेरे लिए एक ऐवरेज मूवी बनकर सामने आई है। Tejas Movie